IPL 2026 का विषय खूब चर्चा में है, क्योंकि 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है. नीलामी में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी दिख सकते हैं, क्योंकि आंद्रे रसेल से लेकर ग्लेन मैक्सवेल जैसे महान खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं. ऑक्शन में रिलीज हो चुके खिलाड़ियों पर तो सबकी नजर रहेगी ही, साथ ही रिटेन हुए ऐसे भी कुछ क्रिकेटर हैं जो IPL 2026 में आखिरी बार खेलते दिख सकते हैं. यहां उन खिलाड़ियों की लिस्ट देखिए, जो आईपीएल 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं.

Continues below advertisement

1. एमएस धोनी

लिस्ट में सबसे पहला नाम एमएस धोनी का ही है. जब भी आईपीएल का नया सीजन आने वाला होता है, तब धोनी के संन्यास की खबरें जोर पकड़ने लगती हैं. मगर धोनी हर बार रिटायरमेंट की अफवाहों पर विराम लगा देते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ पुष्टि कर चुके हैं कि धोनी IPL 2026 में खेलेंगे. धोनी की घुटनों की समस्या किसी से छुपी नहीं है, वहीं संजू सैमसन को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स से CSK में आ गए हैं.

2. ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने IPL 2026 के लिए रिटेन किया है. पिछले कुछ सीजन में उनकी फॉर्म बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. आईपीएल 2025 में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए थे और इकॉनमी रेट 11.80 का रहा था. पिछले सीजन वो फिटनेस संबंधी समस्याओं का भी शिकार बने थे. अगर ईशांत 2026 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर हो जाते हैं तो यह कोई चौंकाने वाला निर्णय नहीं होगा.

Continues below advertisement

3. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे, लेकिन उनके अंडर KKR टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही. अब कप्तानी का विकल्प खुला रखने के लिए केकेआर ने IPL 2026 के लिए भी उन्हें रिटेन कर लिया है. मेगा ऑक्शन में रहाणे को कोई खरीदार नहीं मिल रहा था, लेकिन केकेआर ने उनपर दांव खेलते हुए बोली लगाई थी. रहाणे ने आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 390 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 148 का रहा. मगर समस्या यह है कि KKR के अलावा कोई अन्य टीम रहाणे में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: 'इंडियन मैनेजमेंट को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, क्योंकि वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश...', ABP से बोले बासित अली