RRvGT: मंगलवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में क्वॉलीफायर-1 खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के सामने संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR) थी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर ने 89 रन बनाए. लेकिन इनिंग के 20वें ओवर में एक वाक्या देखने को मिला, जो बहुत कम होता है. इनिंग की आखिरी बॉल 2 बल्लेबाज रन हुए, साथ ही 5 रन भी बने.


1 बॉल पर 2 रन आउट समेत 5 रन बने


इनिंग की आखिरी बॉल पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर स्ट्राइक पर थे. शॉट खेलने के बाद बटलर 2 रन लेना चाहते थे. लेकिन वह महज 1 रन पूरा कर पाए. इस बीच दूसरा रन पूरा के दौरान जोस रन आउट हो गए. लेकिन बॉल नो बॉल निकली. जिसके बाद बल्लेबाज तो रन आउट हुए, लेकिन वह बॉल फिर से डालनी पड़ी. यानि, इनिंग की आखिरी बॉल फ्री हिट थी. इस बॉल को डाल रहे थे यश दयाल, जबकि बल्लेबाज थे रवि अश्विन. बॉलर ने बॉल ऑफ साइड में वाइड लाइन के आसपास फेंकी. जिसके बाद अंपायर ने बॉल को वाइड करार दिया.


ऐसे हुआ पूरा वाक्या


इस दौरान रियान पराग नॉन स्ट्राइक पर थे, वाइड होने के बाद पराग रन लेना चाहते थे. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद रवि अश्विन अपनी क्रीज में खड़े रहे. जिसके बाद विकेटकीपर साहा ने बॉल बॉलिंग एंड पर फेंकी, क्रीज से बाहर खड़े रियान पराग रन आउट हो गए. चूंकि बॉल वाइड थी, ऐसे में बॉलर को 1 बॉल और डालनी पड़ी. यश दयाल की आखिरी बॉल रवि अश्विन ने 2 रन बनाए. इस तरह महज 1 बॉल पर 2 खिलाड़ी रन आउट हुए और 5 रन बने.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज


IPL 2022: नॉटआउट दिए जाने के बाद भी वापस लौट गए यशस्वी जायसवाल, अंपायर का रिएक्शन वायरल