हैदराबाद: मुकाबला कांटे का था और मैच अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका था. जीत-हार का फासला बाकी बचे 6 गेंद और 9 रनों के बीच होना था. हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम जोशीले क्रिकेट प्रेमियों की बेतहाशा भीड़ से खचाखच भरा हुआ था और सभी झूम रहे थे. दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत की आस लगाए दुआओं के लिए हाथ उठा रखे थे और दुनिया से अलग क्रिकेट के चाहने वाले इस रोमांच को अपनी यादों की दुनिया में बसाने के लिए बेकरार थे.


इस बीच 20वें ओवर की शुरुआत होती है. चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस पर जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत होती है. क्रीज पर वाट्सन और जडेजा है. मुंबई इंडियंस फील्डिंग पिच पर है. दर्शकों की सांसें अटकी हुई थीं.


पहली गेंद, एक रन


रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का हुनर दिखाया और आखिरी ओवर के लिए लसिथ मलिंगा के हाथों में गेंद पकड़ा दी. जैसे ही पहली गेंद फेंकी गई, जीत-हार की उम्मीदों और आशंकाओं के बीच स्टेडियम में सभी की निगाहें गेंद पर थी. मलिंगा की यॉर्कर गेंद वाट्सन के बल्ले से टकराई, लेग स्टंप से निकली. और इस तरह वो अपनी टीम के स्कोर में महज़ एक रन ही जोड़ पाए.


दूसरी गेंद, एक रन


अब दूसरी गेंद जडेजा को लॉ फुल टॉस दी गई. जडेजा ने गेंद को मलिंगा के पास लौटाया और एक रन मिले. इस तरह दो गेंद में दो रन बने. अब जीत के लिए 4 गेंद में 7 रन की जरूरत थी.


तीसरी गेंद, दो रन


मलिंगा ने एक बार फिर यॉर्कर फेंकी. लेकिन इस गेंद पर वाट्सन दो रन लेने में कामयब हो गए. इस तरह तीन गेंद में 4 रन बन चुके थे. यानि जीत के लिए अगली तीन गेंद में 5 रनों की जरूरत थी.


चौथी गेंद, एक रन, एक विकेट


चौथी गेंद भी यॉर्कर थी. आउट साइड ऑफ में उछलती गेंद को वाट्सन ने डीप प्लाइंट में मारा. एक रन तो बड़ी आसानी से ले ली, लेकिन वाट्सन स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे और दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े... और इस तरह रन आउट के साथ पवेलियन भेज दिए गए. अब दो गेंद में 4 रन की जरूरत थी. जीत मुश्किल की ओर बढ़ रही थी, लेकिन नामुमकिन नहीं थी. फैंस की धड़कनें तेज थीं और स्टेडियम में खामोशी...


पांचवीं गेंद, दो रन


वाट्सन के बाद शरदुल ठाकुर बल्लेबाज़ी को आए. मलिंगा ने अपनी पांचवीं गेंद फुल टॉस डाला, जिसपर ठाकुर ने दो रन बनाकर जीत की ओर अपनी टीम के कदम बढ़ा दिए. और इस तरह ये मैच अपन रोमांच के चरम पर पहुंच गया. अब आखिरी गेंद पर जीत-हार की उम्मीदें टिकी थीं.


आखिरी गेंद, एक विकेट


अब आखिरी पर गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी. अगर एक रन भी मिलते तो मैच टाई होता.. मलिंगा ने अपनी गेंदबाज़ी का हुनर दिखाया. अब तक तेज गेंद डाल रहे मलिंगा ने आखिरी गेंद स्लो डाला... बल्लेबाज़ शरदुल ठाकुर चकमा खा गए, बल्ला जरूर चलाया, लेकिन हवा में... मलिंगा ने एलबीडब्ल्यू की अपील की... और अपंयार मेनन ने अपनी उंगली उठा दी. और इस तरह चेन्नई सुपर किंग से मुंबई इंडियन ने जीत छीन ली. मलिंगा का कमाल था कि आखिरी 6 गेंदों में दो विकेट लिए और सिर्फ सात रन दिए... और सबसे बड़ी बात अपनी टीम को जीत दिला दी.


यह भी देखें