IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ी ट्रेडिंग खबर सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात टाइटंस (GT) अपने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ट्रेड करने के लिए तैयार हो गई है. अगर यह डील पूरी होती है, तो यह सीएसके के लिए शानदार मौका होगा, खासकर तब जब टीम के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

Continues below advertisement

वाशिंगटन सुंदर की वापसी अपने घर में

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले वाशिंगटन सुंदर के लिए यह कदम एक तरह से “घर वापसी” जैसा होगा. उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले सीजन (आईपीएल 2025) में गुजरात टाइटंस की ओर से खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 133 रन और 2 विकेट ही हासिल कर पाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात की टीम सुंदर का सही इस्तेमाल नही कर पा रही थी, यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच यह ट्रेड डील संभव हुई है.

Continues below advertisement

ट्रेड डील की कीमत और शर्तें

तमिल न्यूज वेबसाइट समयम की रिपोर्ट के मुताबिक, CSK वाशिंगटन सुंदर को 3.2 करोड़ रुपये में खरीद सकती है. यह कीमत जीटी की 2026 की मेगा ऑक्शन की कीमत के बराबर है. दिलचस्प बात यह है कि सीएसके ने इस ट्रेड पर कोई अतिरिक्त शर्त नहीं रखी है, यानी सुंदर सीधा टीम में शामिल हो सकते हैं.

अश्विन की जगह सुंदर

सीएसके प्रबंधन पहले से ही अश्विन की जगह सुंदर को टीम में शामिल करने का प्लान कर रही थी.अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन वे आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में 33 रन और 7 विकेट ही लिए थे. प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप न होने के कारण उनका रिलीज होना तय माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया.

युवा टीम तैयार कर रही CSK

2025 का सीजन सीएसके के लिए बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि टीम ने पहली बार पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर अपना सफर खत्म किया. अब फ्रेंचाइजी का फोकस युवा खिलाड़ियों पर है, और सुंदर की एंट्री इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.

अगर यह डील आधिकारिक रूप से कन्फर्म होती है, तो धोनी की अगुवाई वाली टीम में सुंदर की भूमिका स्पिन और निचले क्रम के बल्लेबाज दोनों के रूप में अहम होगी.