नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौटने लगे हैं. आईपीएल में शामिल आस्ट्रेलियाई दल गुरुवार को मालदीव रवाना हो गया और दक्षिण अफ्रीका के दल ने स्वदेश का रुख किया. न्यूजीलैंड के दल को वापसी के लिए शुक्रवार तक इंतजार करना होगा. आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उबर जाएगा.


अभी चेन्नई में ही रहेंगे सीएसके कोच माइक हसी
कोरोनावायरस से संक्रमित माइक हसी को छोड़कर आस्ट्रेलिया का 40 सदस्यीय दल गुरुवार को मालदीव रवाना हो गया. आस्ट्रेलियाई दल 15 मई तक यात्रा पाबंदिया समाप्त होने तक मालदीव में इंतजार करेगा जिससे कि स्वदेश रवाना हो सकें. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अभी चेन्नई में ही रहेंगे . क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हम पुष्टि कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कमेंटेटर भारत से सुरक्षित निकल गये हैं और मालदीव पहुंच रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई भारत से आने वाले विमानों को ऑस्ट्रेलिया आने की मंजूरी मिलने तक मालदीव में ही रुकेंगे.’’


स्वदेश पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी और बांग्लादेशी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका का 11 सदस्यीय दल जोहानिसबर्ग रवाना हुआ क्योंकि उनके देश ने भारत से यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार फाफ डुप्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं कि वे इससे उबर जाएंगे. अपना ध्यान रखें.’’ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजूर रहमान भी गुरूवार को ढाका पहुंच गए जिनके लिये राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने चार्टर्ड उड़ानों का इंतजाम किया था.


शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने घोषणा की कि कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के चार सदस्य 11 मई को भारत से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे जबकि बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे. न्यूजीलैंड को दो जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद टीम 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों की रवानगी को लेकर हमने बीसीसीआई और विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं.’’