समस्तीपुरः सदर अनुमंडल के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह तांडव मचाया. अपराधियों ने खेत देखने गए बाइक सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.


घटना कल्याणपुर पंचायत के घोघरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान चकमेहसी थाना इलाके के अमरेश कुमार उर्फ मुनचुन के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने इस वारदात की सूचना थाना को दी, लेकिन घटना के 3 घंटे के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे लोगों में पुलिस के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला.


हत्या के इस वारदात से इलाके में मचा हड़कंप


ग्रामीणों ने कहा कि लगातार गांव के लोग फोन करते रहे लेकिन चार घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उठाकर थाना ले गई. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या के इस वारदात के पीछे क्या वजह है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हत्या के इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


परिजनों के बयान पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी


इस मामले में पुलिस विभाग के पदाधिकारी बोलने से परहेज करते रहे. परिजनों ने बताया युवक के ऊपर पहले भी कई बार हमला हो चुका है जिसको लेकर चकमेहसी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. परिजनों ने शक जताया कि जिन लोगों से पूर्व में विवाद चल रहा था उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में परिजन के बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Lockdown: घबराएं नहीं! सबको मिलेगा रोजगार; CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश


सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग