MI vs RCB: आईपीएल 2020 का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई को उसके पिछले दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ वो जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. वहीं पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुरी तरह हारने वाली आरसीबी भी इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा इस मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में कीरन पोलार्ड ही टीम का नेतृत्व करेंगे. ऐसे में मुंबई के लिए एक बार फिर इशान किशन पारी की आगाज़ करेंगे. वहीं आरसीबी भी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमें यहां दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.