KXIP vs KKR: आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 58 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट झटका.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी 10 गेंदो में 04 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद नितीश राणा 02 भी सस्त में निपट गए.
सिर्फ 14 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ इयोन मोर्गेन को भेजा. मोर्गेन ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन तेज़ी से रन बनाने की चक्कर में वह सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.
11वें ओवर में 63 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आए. उन्होंने पहली गेंद से ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. इस बीच कार्तिक ने 22 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किय और शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.
शुभमन गिल 47 गेंदो में 57 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं कार्तिक ने सिर्फ 29 गेंदो में 58 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. अपनी अर्धशतकीय पारी में कार्तिक ने आठ चौके और दो छक्के लगाए.
वहीं पंजाब के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा मोहम्म्द शमी और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक सफलता मिली.