इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में जोफ्रा आर्चर ने गेंद के साथ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. मंगलवार को मुंबई इंडियंस के रूप में नया विजेता मिलने के साथ ही आर्चर को भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन को इनाम मिला. जोफ्रा आर्चर को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा गया और उन्हें 10 लाख रुपये इनामी राशि भी मिली.


जोफ्रा आर्चर की राजस्थान रॉयल्स के लिए भले ही 13वां सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा, पर इस स्टार तेज गेंदबाज ने अपनी तरफ से टीम को बेहतर स्थिति में लाने में कोई कसर नहीं रहने दी. आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 14 मैच में 18.25 के औसत और 6.55 के इकॉनिमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान आर्चर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन खर्च कर तीन विकेट लेना रहा.


आर्चर ने 13वें सीजन में बल्ले से भी निर्णायक भूमिका अदा करने की पूरी कोशिश की. आर्चर को बल्लेबाजी के कम मौके मिले, लेकिन उन्होंने करीब 180 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. आर्चर ने 13वें सीजन में 10 छक्के भी जड़े.


ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने


आर्चर ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर खिताब जीतने के साथ एक बेहद ही खास करिश्मा भी किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में 12 प्वाइंट्स के साथ लीग स्टेज में आखिरी पायदान पर रही. लेकिन आर्चर आईपीएल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टीम के आखिरी पायदान पर रहने के बावजूद मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के खिताब पर कब्जा जमाया.


आर्चर के लिए हालांकि मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बनने की राह आसान नहीं रही. आर्चर ने इस रेस में रबाडा, केएल राहुल और जस्प्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी.


IPL: जीत के बाद रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं, कामयाबी का राज खुद बयां किया


IPL: केएल राहुल के नाम रही ऑरेंज कैप, जानें इनाम में मिले हैं कितने लाख रुपये