कार चलाने के शौकीन लोग गाड़ी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन जब बात कार को रिवर्स करने की आती है तो अक्सर लोग घबरा जाते हैं. चाहे वो नये ड्राइवर हो या पुराने. कार को रिवर्स करना ड्राइवर के लिए चुनौती भरा होता है. हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कार को आसानी से रिवर्स ले सकते हैं.


गाड़ी रिवर्स लेते समय इन बातों का रखें ध्यान


1. सबसे पहले और महत्वपूर्ण काम जो हर ड्राइवर को समझना है कि वो अपनी के साइज को समझे. हर ड्राइवर को पता होना चाहिए कि वो जिस गाड़ी को चला रहा है उसकी चौड़ाई कितनी है. और कितने एरिया में गाड़ी का चलाया या पार्क किया जा सकता है. गाड़ी के साइज को समझ कर आप आसानी से कार पर अपना कंट्रोल बनाये रख सकेंगे.


2. दूसरी महत्वपूर्ण बात, गाड़ी को रिवर्स करने से पहले आप को ध्यान देना होगा कि आपकी गाड़ी के साइड मिरर सही से सेट हो. साइड मिरर की मदद से आप अपनी गाड़ी के आसपास का एरिया आसानी से मांप सकेंगे जो आपके लिए मददगार साबित होगा. इसी के साथ आप ध्यान रखें कि अगर आप नए ड्राइवर हैं तो रिवर्स करते वक्त आपकी गाड़ी में चल रहा म्यूज़िक बंद हो. क्योंकि वो आपके ध्यान को आसानी से भटका सकता है.


3. गाड़ी को रिवर्स करते वक्त आपकों ध्यान देना होगा की पीछे वाले मिरर पर किसी तरह की वस्तू ना रखी हो, गाड़ी के पीछे शीशे की तरफ का व्यू को क्लीयर रखें. इससे आपको आसानी होगी गाड़ी को रिवर्स करने में.


4.अगर आप नये ड्राइवर हो तो बेहतर होगा कि आप गाड़ी को अपनी बॉडी समझे, इससे आप गाड़ी का ध्यान ज्यादा रख सकेंगे. गाड़ी के आसपास का ध्यान और कैसे किससे टकराने से बचा जा सके उस पर आपका ध्यान बना रहेगा.


5. ध्यान में रखने वाली बात ये भी है, कि आप अपने गाड़ी के स्टेरिंग पर कंट्रोल बनाये रखें. बहुत जरूरी बन जाता है गाड़ी के स्टेरिंग पर कंट्रोल रखना गाड़ी को रिवर्स करते वक्त. ध्यान रखें, सेंटर मिरर, साइड मिरर का इस्तेमाल कर आप अपनी गाड़ी के पीछ और दायें-बायें अच्छे से देख लें, और गाड़ी के साइज को समझते हुए स्टेरिंग का इस्तेमाल कर रिवर्स करें.


बेहतर प्रदर्शन देने के लिए आपको प्रेक्टिस बनाए रखनी होगी. गाड़ी को रिवर्स से लेकर गाड़ी पार्क करने तक का सफर चुनौती भरा होता है, लेकिन प्रेक्टिस से आप आसानी से अपनी गाड़ी पर कंट्रोल कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


बड़ी फैमिली के लिए ये 3 कार हैं बेस्ट, मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये

ये हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारें, त्योहार पर हो रही बंपर खरीदारी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI