IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है. खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वक्त सभी प्लेयर्स नैट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो को जिसने भी देखा वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया. इस मजेदार वीडियो को शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट करने वालों का तांता लगा हुआ है. वीडियो में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शाहरुख खान की फिल्म 'जोश' के गाने 'अपुन बोला तू मेरी लैला' पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी लैला कोविड टाइम में पृथ्वी शॉ.'





वीडियो में धवन और पृथ्वी शॉ के फेस एक्सप्रेशनस देखने लायक है. वहीं शॉ एक्सप्रेशन के साथ डांस करते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस बार कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल का आयोजन भारत की जगह यूएई में कराया जा रहा है.


दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है. आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दुबई में पहली बार की ट्रेनिंग


युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने पीपीई किट पहने 'कुर्ता पजामा' सॉन्ग पर किया धांसू डांस, देखें वीडियो