IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल फूड पॉइजनिंग से उबर गए हैं. जानकारी मिली है कि वह आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल सकते हैं.

पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले कहा था कि ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण गेल पिछले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं कुछ दिन पहले 41 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की थी जबकि किंग्स इलेवन ने बीते दिन अभ्यास पर लौटने की उनकी तस्वीर जारी की थी.

टीम सूत्रों ने कहा कि क्रिस गेल अब स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ (गुरुवार) को मैच में खेलेंगे. बता दें कि यह मैच शारजाह में होगा जहां का मैदान आईपीएल के तीनों मैच स्थलों में सबसे छोटा है.

गेल के आने से केएल राहुल की बढ़ेंगी मुश्किलें

हालांकि, क्रिस गेल की वापसी पंजाब के कप्तान केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दरअसल, इस सीज़न में ओपनिंग में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर गेल की टीम में वापसी होती है तो मयंक को तीन नंबर पर खेलना पड़ेगा. कहीं न कहीं फॉर्म में चल रहे एक बल्लेबाज़ को उसकी पोज़ीशन से हटाना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

मिडिल ऑर्डर को मिलेगी मजबूती

एक प्वाइंट यह भी है कि गेल की वापसी से पंजाब का मिडिल ऑर्डर मज़बूत हो जाएगा. दरअसल, इस सीज़न में पंजाब के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही रन बनाए हैं और वो हैं केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन. ऐसे में गेल की वापसी से मयंक तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में चार नंबर पर निकोलस पूरन, पांच नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और छह नंबर पर मंदीप सिंह या सरफराज़ खान खेल सकते हैं. ऐसे में पहले की तुलना में मिडिल ऑर्डर को मज़बूती मिल जाएगी.

गेल का आईपीएल करियर

तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. इस लीग के 125 मैचों में उनके नाम 41.14 की औसत और 151.03 के स्ट्राइक रेट से 4484 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक भी निकले हैं. गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.