नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 12 का अंत हो चुका और मुंबई इस साल की चैंपियन है. अगर हम वापस मैच की बात करें और मलिंगा की उस गेंद को याद करें तो हमें चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर की यादी आती है जो LBW हो गए थे और मुंबई ने सिर्फ 1 रन से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया था. हालांकि फाइनल तो मुंबई जीत गई लेकिन शार्दुल ठाकुर के मन में आज भी वो गेंद घूम रही है कि कैसे वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.


शार्दुल ठाकुर का कहना है कि उस गेंद पर उन्हें फ्लिक की बजाय कोई और शॉट खेलना चाहिए था, उन्होंने कहा, '' पांव निकालकर मारना चाहिए था.'' बता दें कि जब शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए आए थे तो चेन्नई को 2 गेंदों पर सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी. ठाकुर को हरभजन और चहर से पहले भेजा गया था. शेन वॉटसन के आउट होते ही उन्हें भेज दिया गया. ठाकुर ने कभी ऐसा नहीं पूछा कि उन्हें पहले क्यों भेजा जा रहा है.


ठाकुर ने कहा कि सभी खिलाड़ी डगआउट में बैठे हुए थे और अपनी बैटिंग का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद जैसे वॉटसन आउट हुए ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया. उन्हें मलिंगा की पहली गेंद पर 2 रन मिले तो वहीं बाद में उन्हें और दो रनों की जरूरत थी. ''जब मैं बैटिंग करने आया तो मेरे दिमाग में सिर्फ जीत ही चल रही थी. राजीव गांधी इंदिरा गांधी स्टेडियम काफी बड़ा ग्राउंड है अगर बॉल डीप पर जाती है तो आप दो रन ले सकते हैं. मलिंगा उस समय राउंड दी विकेट गेंदबाजी कर रहे थे और स्कॉयर लेग उस समय ऊपर था. अगर वो यॉर्कर मिस करते तो मैं स्कॉयर लेग से ऊपर मार देता. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.''


रविंद्र जडेजा उस समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे थे वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे हवा कहा हवा में शॉट मत खेलना. '' प्लान ये था कि ग्राउंड शॉट ही खेला जाए. मैं उस समय लॉंग साइड पर खेलना चाहता था. सोच ये थी कि अगर गेंद बल्ले से लगती है तो एक रन आसानी से आ सकता है.'' '' मुझे अपना बांया पांव बाहर निकालकर बड़ा शॉट खेलना चाहिए था. मैं छक्के मार सकता हूं. मुझे अब सबकुछ याद आ रहा है. इन सब चीजों के दौरान किसी न किसी को तो जीत मिलनी ही थी. आप ये कभी नहीं जान सकते कि कब वो दिन आ जाए जब मैं अपनी टीम को जीता दूं.''


'' जब गेंद मेरे पैड से लगी तो मैं बिना अंपायर की तरफ देखे भागने लगा था. उस समय मैं हीरो बन सकता था. लेकिन क्रिकेट वहीं खत्म नहीं होती है. आशा है अगली बार मुझे ऐसा मौका मिलेगा और फिर मैं अपनी टीम को जीत दिला पाऊं. जब शार्दुल ठाकुर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में गए तो सबकुछ काफी शांत था. सब लोग कंप्यूज थे. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. सबको दुख हो रहा था कि वॉटसन और डुप्लेसीस के इतने बेहतरीन शुरूआत के बाद हम जीत नहीं पाए.


बता दें कि शार्दुल ठाकुर फिलहाल राइट एंकल सर्जरी के लिए इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं. उन्हें ये चोट आईपीएल के दौरान लगी. उन्होंने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से भी पूछा था.