नंबर वन गेंदबाज ने कहा, खुशी है कि धोनी सिर्फ नेट्स पर मिलेंगे मैच में नहीं
सेंटनर टीम के साथ जुड़ने और धोनी, सुरेश रैना तथा रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं.
पिछले महीने आईपीएल ऑक्शन में 50 लाख रुपये में सीएसके से जुड़ने वाले सेंटनर ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं धोनी को पहले की तरह मैच की जगह अब नेट्स पर गेंदबाजी करूंगा.’’
सेंटनर ने पिछले साल न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के भारत के दौरे के दौरान अपने नियंत्रण और चतुराई से प्रभावित किया था. हैमिल्टन में जन्मा यह गेंदबाज इस साल जनवरी में पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे.
आईपीएल के 11वें सीजन के लिए सेंटनर को धोनी की अगुआई वाले सुपरकिंग्स ने खरीदा है.
उन्हें इस बात की खुशी है वह इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान को मैच में नहीं बल्कि नेट्स पर गेंदबाजी करेंगे.
भले ही लंबे समय से महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामकता के चर्चे न हो रहे हों लेकिन गेंदबाजों के अंदर अभी भी उनका खौफ बरकरार है.
उनकी आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता से हर कोई वाकिफ है. यही हाल न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने का है.