प्ले ऑफ में जाने के लिए जद्दोजहद कर रही पंजाब की टीम को लगा बड़ा झटका
पंजाब को अगर प्ले ऑफ खेलना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन इससे पहले ही पंजाब की ओर से इस सीजन में दो शतक लगा चुके हाशिम आमला ने टीम को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें कि अमला ने इस सीजन में दो शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 60 की औसत से 420 रन बनाए हैं.
पंजाब को दूसरा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा है. मिलर भी अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए पंजाब को अलविदा कहकर चले गए हैं. इस सीज़न में मिलर ने सिर्फ 5 मैच खेले, जिसमें 83 रन बनाए हैं. सौजन्य: IPL (BCCI)
इस वक्त पंजाब को लगा ये झटका काफी गंभीर है क्योंकि पंजाब की टीम को इस सीज़न में प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो हर हाल में बाकि बचे हुए दोनों मैचों को जीतना ही होगा.
लेकिन पंजाब के फैंस और टीम के लिए बुरी खबर ये है कि हाशिम आमला और डेविड मिलर अपने देश वापस चले गए हैं. डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए आमला और अपनी तस्वीर शेयर की है.
किंग्स एलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इस सीज़न में अब तक 12 मैच में से 6 में जीतकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. पंजाब ने कल हुए मुकाबले में केकेआर को 14 रन से हरा दिया और प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है. सौजन्य: IPL (BCCI)