नई दिल्ली/बेंगलुरू: शुरूआती झटकों से उबरते हुए कप्तान गौतम गंभीर की बेहतरीन पारी की मदद से कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के क्वालीफायर 2 में जगह बनाई. वर्षा बाधित मैच में मिले 6 ओवर में 48 रनों के लक्ष्य को कप्तान गौतम गंभीर ने अपने कंधों पर लेते हुए मुकाबला अपनी टीम के नाम कर दिया. 


बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के इलिमिनेटर मैच में कोलकाता की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में महज़ 128 रन बनाए. जिसके बाद तेज बारिश मैच में खलल बन गई. मैच की पहली पारी के समाप्त होने के ठीक बाद बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते दूसरी पारी शुरू होने में लंबा विलंब हुई लेकिन अंत में बारिश रूकी और कोलकाता टीम को 6 ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य मिला.

6 ओवरों में 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम पहले ओवर में दबाव में आ गई. पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने क्रिस लिन को कैच आउट करवाया. इसके बाद यूसुफ पठान को रन-आउट कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी.

पहले ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद अगले ओवर में रॉबिन उथप्पा भी दबाव में आकर खराब शॉट खेलकर क्रिस जॉर्डन को अपना विकेट दे बैठे. लेकिन इस विकेट के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने अपने कंधों पर मैच को उठा लिया और 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 38 रनों पारी खेल टीम को जीत दिला दी. गंभीर का साथ दिया अपना पहला मैच खेल रहे इशान जग्गी ने. जग्गी ने संभलकर स्ट्राइक बदलते हुए गंभीर को बल्लेबाज़ी का पूरा मौका दिया. जग्गी ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए.

राशिद खान ने 2 ओवरों में 11 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया. सिद्धार्थ कौल खासे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 1 ओवर में 14 रन खर्च दिए. इसके अलावा क्रिस जॉर्डन ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट चटकाया.

बारिश की खलल से पहले दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने इलिमिनेटर मैच चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरू से अंत तक बांधे रखा और महज़ 128 रन बनाने दिए. हैदराबाद ने इस स्कोर तक पहुंचने के लिए अपने सात विकेट खोए.

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराया और सटीक लाइन लेंग्थ के साथ हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए.

वार्नर और शिखर धवन (11) की सलामी जोड़ी 4.2 ओवरों में सिर्फ 25 रन ही जोड़ सकी थी कि उमेश यादव ने धवन को विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच करा हैदराबाद को पहला झटका दिया.

वार्नर के साथ केन विलियमसन (24) ने टीम के लिए तेजी से रन बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी 7.4 ओवरों में 6.52 की औसत से 50 रन ही जोड़ सकी.

नाथन कल्टर नाइल ने 75 के कुल स्कोर पर विलियमसन को पवेलियन भेजा. इसी स्कोर पर अगले ही ओवर में पीयूष चावला ने वार्नर का विकेट उखाड़ उनकी पारी का अंत किया. वार्नर ने स्वभाव से विपरीत 35 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं.

युवराज सिंह नौ रन ही बना सके. विजय शंकर ने 17 गेंदों की अपनी पारी में जरूर कुछ तेजी दिखाई और दो चौके तथा एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 129.41 रहा जो हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रहा. नाइल ने क्रिस जोर्डन को खाता भी नहीं खोलने दिया.

नमन ओझा बल्ले से संघर्ष करते दिखे और 15 गेंद में 16 रन ही बना सके. वह मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. बिपुल शर्मा तीन गेंदे में दो रन बनाकर नाबाद रहे.

कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज नाइल रहे. उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और तीन विकेट लिए. उमेश ने चार ओवरों में 21 रन देते हुए एक विकेट लिया. बाउल्ट और चावला को भी एक-एक सफलता मिली.