नई दिल्ली: स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की अगुवाई करने वाले दिग्गज फुटबॉलर आन्द्रेस इनिएस्‍ता ने कोपा डेल रे टूर्नामेंट के फाइनल में सेविल्ला को 5-0 से शिकस्त देने के बाद संकेत दिया कि यह उनका टीम के साथ अंतिम मैच हो सकता है. चीन के किसी क्लब से जुड़ने की खबरों के बीच 33 साल के इनिएस्ता ने कहा कि वह अपने भविष्य की योजना का खुलासा ‘इस सप्ताह’ करेंगे.


सेविल्ला को फाइनल में 5-0 से दी मात


सेविल्ला के खिलाफ कल खेले गये फाइनल के दौरान उनके खेल में उम्र का जरा भी असर नहीं दिखा और उन्होंने टीम के लिए एक गोल भी किया. जब वह मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनकी आंखे नम थीं और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया जिसमें सेविल्ला के प्रशंसक भी शामिल थे.





अगले क्लब को लेकर इस सप्ताह करूंगा एलान: इनिएस्ता


इनिएस्ता ने कहा, ‘‘ इस सप्ताह मैं अपनी योजना (भविष्य) लोगों के साथ साझा करूंगा लेकिन हमें आज जैसा दिन भी देखने को मिलेगा. ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या बार्सिलोना के लिए यह उनका आखिरी मैच था तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं फिर कहूंगा कि अपने फैसले से इस सप्ताह अवगत कराऊंगा. मुझे लगाता यह काफी हद तक साफ है लेकिन हम देखेंगें.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ इसकी संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में अपने फैसले को सार्वजनिक करूंगा. आज का दिन खास है. ’’


नौंवे खिताब के करीब बार्सिलोना


इनिएस्ता का यह छठा कोपा डेल रे खिताब था. इसके अलावा उन्होंने आठ ला लीगा ट्राफी, तीन चैंपियंस लीग ट्राफी और एक विश्व कप जीता हैं. बार्सिलोना ने अगले सप्ताहांत में अगर डेपोर्टिवो ला कोरुना को हरा दिया तो वह नौवां ला लीगा खिताबी जीत का हिस्सा बन जायेंगे.