मैच से पहले BSF के जवानों ने तिरंगा लहराकर किया भारतीय टीम का समर्थन, देखें तस्वीरें
मैनचेस्टर में अब से कुछ देर बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो जाएगा. इस मैच को लेकर तमाम क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान भी भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं. ये तस्वीर जम्मू कश्मीर की है जहां जवान भारतीय तिरंगा अपने हाथों में लेकर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. यहां देखें जवानों की तस्वीरें.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आज भारत शिखर धवन की अनुपस्थिति में मैदान पर उतरेगी. धवन अंगूठे की चोट के कारण तीन सप्ताह तक मैच नहीं खेल पाएंगे. उनके स्थान पर आज टीम में किसी नए बल्लेबाज को जगह दी जा सकती है.
विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के आगे पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है. पाकिस्तान ने चार मुकाबले में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला रद्द हो गया था.
भारत का आज विश्वकप में चौथा मैच है. इससे पहले भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत ने विश्वकप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेला था. इन दोनों ही मुकाबले में भारत को जीत मिली.