INDvENG जीते तो यादगार और हारे तो 'ना याद' करने वाला इतिहास बना जाएंगे कोहली
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अबतक कुल चार टी-20 सीरीज खेला गया है लेकिन उसमें से एक में भी भारत को जीत नहीं मिली है.
लेकिन अगर भारत ये मैच हार जाता है तो ये भी पहली बार होगा जब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर कोई सीरीज हारेगी.
इसके साथ ही विराट कोहली की टीम आज अगर अपना दम दिखाकर सीरीज़ अपने नाम कर लेती है तो विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अपनी पहली कप्तानी सीरीज़ में जीत दर्ज की हो.
विराट कोहली की कप्तानी में यदि टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो ये पहली बार होगा जब भारत, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने करने वाली टीम इंडिया को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है लेकिन दूसरे मुकबाले में शानदार वापसी करते हुए भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
जीत के रथ पर सवार 'विराट' सेना आज इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.