शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे, देखें तस्वीरें
अभिनेता और निर्माता फिल्म के प्रचार के सिलसिले में अमृतसर पहुंचे और समय निकालकर मंगलवार को दरबार साहिब का दौरा किया.
शाहरुख खान की ‘रईस’ ने अबतक सात दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म 'रईस' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.
निर्माताओं की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दरबार साहिब की यात्रा निजी थी. फिल्म की सफलता से खुश होकर आभार जताने के लिए उन्होंने यह यात्रा की.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम और फिल्म 'रईस' के निर्माता रितेश सिधवानी के साथ इस हालिया रिलीज फिल्म की सफलता पर आभार जताने को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.
अभिनेता ने लिखा, दरबार साहिब में हूं. शांति, प्यार और सारी भावनाएं खूबसूरत हैं. धन्यवाद अमृतसर.
शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा किया, जिसमें दोनों काले रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं. उन्होंने नारंगी रंग के कपड़े से अपने सिर ढके हुए हैं.