Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने इस एशियन गेम्स में भारत ने 107 मेडल जीते. अब तक एशियन गेम्स इतिहास में कभी भारत इतने मेडल नहीं जीत पाया था. यह एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस हैं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे, जो भारत का बेस्ट था, लेकिन अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इस एशियन गेम्स में भारत ने 28 गोल्ड के अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.


जब भारतीय खिलाड़ियों ने आठवें दिन जीते रिकॉर्ड 15 मेडल...


एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत ने रिकॉर्ड 15 मेडल जीते, जो कि रिकॉर्ड है. इस दिन भारत ने शूटिंग में भारतीय मेंस ट्रैप टीम ने पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज और पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि वीमेंस शूटरों के अलावा ट्रैप टीम, महिला गोल्फ (व्यक्तिगत), पुरुषों की बैडमिंटन टीम, महिलाओं की 1500 मीटर एथलेटिक्स, पुरुषों के 1500 मीटर दौड़, पुरुषों के लॉन्ग जंप और महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीता. इस तरह एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत की झोली में 15 मेडल आए.


चीन के अलावा जापान और साउथ कोरिया का दबदबा


भारतीय दल ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे. यह एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था, लेकिन इस एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते. इस तरह भारत ने पिछले एशियन गेम्स के मुकाबले 37 मेडल ज्यादा जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा. एशियन गेम्स मेडल टैली में चीन के अलावा जापान और साउथ कोरिया टॉप-3 में रहा. वहीं, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: कबड्डी के फाइनल में आखिर क्यों हुआ था विवाद, कभी ईरान तो कभी भारत के खिलाड़ियों ने दिया धरना, पहली बार हुआ ऐसा


Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीते 107 मेडल, 28 गोल्ड पर किया कब्जा