INDvsSA: टीम इंडिया ने आज रांची में इतिहास रच दिया है. भारत ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी टेस्ट में पारी और 202 रन से हरा दिया है. इसी के साथ पहली बार भारत ने टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया. इस सीरीज में भारत पहले मैच से ही दक्षिण अफ्रीका पर हावी रहा. भारत ने इस सीरीज के किसी भी मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को उभरने का मौका नहीं दिया. अफ्रीकी टीम एक बार भी भारत की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी को कोई टक्कर नहीं दे पाई.


पहला टेस्ट मैच-


टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 176 और मंयक अग्रवाल ने 215 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 431 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस पारी में भी रोहित ने शतक लगाया और 127 रन बनाए. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 395 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 191 रनों पर ही सिमट गई. मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.



दूसरा टेस्ट मैच-


पूणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 254 रन बनाए वहीं, पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 275 रनों पर समिट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. टीम 189 रनों पर समिट गई. इस मैच में भारत ने अफ्रीकी टीम को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया. मैच के हीरो कप्तान विराट कोहली बने.



तीसरा टेस्ट मैच-


रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का हाल भी कुछ दूसरे टेस्ट मैच की तरह ही रहा. इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस पारी में पहले मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा ने शानदार 212 रन बनाए और टेस्ट में पहला दोहरा शतक लगाया. रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार 115 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन बनाकर आउट हो गई. फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर पाई और 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ये मैच भारत ने पारी और 202 रनों से जीता. इस मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया और मैन ऑफ द सीरीज भी वही बने.


यह भी पढें-


रोहित शर्मा की तारीफ में शोएब अख्तर बोले, टेस्ट के ब्रांड बन गए हैं, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे


सरफराज अहमद की पत्नी ने आखिर क्यों पूछा- धोनी ने संन्यास ले लिया क्या? जानिए


बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हड़ताल पर गए, जानिए क्या हैं उनकी मांगे