Ind Vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. भारत ने तीसरा टेस्ट 202 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया है. साउथ अफ्रीका को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 202 रनों से शिकस्त दी है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी.  भारत की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट की अगर बात करें तो शमी को 3, उमेश को 2, जडेजा को 2 और अश्विन और नदीम को 1-1 विकेट मिले. दोनों ने साउथ अफ्रीका के  5-5 खिलाड़ियों को पवेलियन चलता किया.


क्या हुआ दूसरे टेस्ट मैच में


रांची टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी. 497 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन बना पाई. कोहली एंड कंपनी को पहली पारी में 335 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों की स्थिति 'आया राम गया राम' की तरह रही. दूसरी पारी में पूरी टीम 133 रनों पर सिमट गई. पहले ही दो टेस्ट मैच जीत चुकी टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट भी 202 रनों से जीतकर साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया.


चौथे दिन सिर्फ 12 गेंदों का खेल हुआ

मैच के चौथे दिन सिर्फ 12 गेंदों का खेल हुआ. चौथे दिन के दूसरे ही ओवर में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे स्पिनर शहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया. साउथ अफ्रीका को 9वां झटका थ्यूनस डिब्रायन के रूप में लगा जो 30 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आखिरी विकेट लुंगी एनगिडी के रूप में लगा जो बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए.


पहला टेस्ट 203, दूसरा 137 और तीसरा 202 रनों से हराया


इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 203 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों मने 137 रनों से मेहमान टीम को शिकस्त दी थी.


मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन


तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने तीन मैचों में कुल 13 विकेट झटके और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे.


रोहित शर्मा का कमाल


टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज यादगार रही. उन्होंने इस सीरीज में 529 रन बनाए. तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक भी लगाया. इससे पहले भी वो पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगा चुके थे.