नई दिल्ली: एशिया कप 2018 आज अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं फाइनल के लिए पाकिस्तान को सबसे बड़ा दावेदार बताने वाले लोगों के मुंह पर कड़ा तमाचा लगा है. जी हां क्योंकि बाग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है और आज टीम भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. लेकिन मैच से ठीक पहले बाग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारतीय टीम को लेकर एक बयान दिया है. गुरूवार को मशरफे ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम सबसे बेहतरीन टीम है लेकिन मेरी टीम तभी एशिया कप जीत गई थी जब तमीम इकबाल ने अपने टूटे हुए कलाई के साथ एक हाथ से बल्लेबाजी की थी. धाकड़ ओपनर तमीम इकबाल उन खिलाड़ियों में से है जो इस बार का फाइनल भारतीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे.


तमीम के अलावा इस फाइनल में बांग्लादेश टीम के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन भी फाइनल नहीं खेलेंगे. वहीं बाग्लादेश के लिए और बुरी स्थिति बनाएगी उनके कप्तान की टूटी उंगली और मुशफिकुर रहीम का चोटिल होने के बावजूद खेलना.  मुर्तजा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि श्रीलंका के खिलाफ तमीन ने जिस तरह से एक हाथ से बल्लेबाजी की मुझे उसी समय लग गया था कि हम एशिया कप के चैंपियन हैं. बता दें कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत से साल 2016 में हार चुकी है. वहीं 4 साल पहले पाकिस्तान भी इस टीम को हरा चुकी है.


कप्तान से जब उनकी पिछे की गलतियों के बारे में पूछा गया कि उन्होंने उससे कुछ सीख ली है कि नहीं, जिसपर मुर्तजा ने कहा कि, ' हर सफर अलग होता है चाहें वो पाकिस्तान के खिलाफ 2012 का फाइनल हो या भारत के खिलाफ 2016 का फाइनल. हम हर चीज से लड़े तभी फाइनल में पहुंचे.'


हमारे लिए ये टूर्नामेंट थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हमने कई अहम खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले ही खो दिया. लेकिन हमारे पास फिलहाल जो भी टीम मौजूद है. हम उसकी मदद से भारतीय टीम से लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय टीम एक बेहतरीन टीम है और एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन फाइनल ऐसा मुकाबला होता है जहां कुछ भी मुमकिन है.


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी टीम को फाइनल के लिए मुबारकबाद दी है. मुर्तजा ने कहा, ' उन्होंने हमें बुलाया और हमसे ड्रेसिंग रुम में बात किया. वो काफी खुश हैं कि हम फाइनल में है. हम इस फाइनल में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे.'