नई दिल्ली: विराट एंड कंपनी की आंधी 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसी चली कि कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रीकि पॉन्टिंग की भविष्यवाणियां उस आंधी में उड़ गई. दरअसल रिकी पॉटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज शुरू होने से पहले एक भविष्यवाणी की थी जो सीरीज खत्म होने तक बिलकुल झूठी साबित हुई.
इस सीरीज से पहले और सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रीकि पोंटिंग के सारे पूर्वानुमान धरे के धरे रह गए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान पोंटिंग (2004-2010) ने भविष्यवाणी की थी कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बाजी मारेगी और वह भारत को 2-1 से मात देगी. लेकिन हुआ बिलकुल इसके उल. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 मात देकर इतिहास रच डाला. पोंटिंग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई.
वहीं रीकि पोंटिंग ने कहा था कि उस्मान ख्वाजा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे. सीरीज खत्म होने तक जहां ख्वाजा ने मात्र 198 तो वहीं विराट कोहली ने 282 रन पूरे सरीज में बनाकर पोंटिंग की एक और भविष्यवाणी झूठी साबित कर दी.
वहीं पोंटिंग ने कहा था कि ख्वाजा ही इस सीरीज मे मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ले जाएंगे. लेकिन उनकी तीसरी भविष्यवाणी भी गलत साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 521 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया.