बिग बॉस सीजन 9 में नजर आने के बाद प्रिया मलिक घर-घर में जानीं जाने लगीं. ऐसी खबरें हैं कि प्रिया एक बार फिर टीवी पर अपनी वापसी करने जा रही हैं. जी हां, स्टार प्लस के औलोकिक शक्तियों पर आधारित टीवी सीरियल 'नजर' में प्रिया मलिक की एंट्री होने वाली हैं. वह इस सीरियल के किरदार 'रूबी' की मां का किरदार निभाने वाली हैं, जो एक डायन है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शो के करीबी सूत्रों के मुताबिक, ''प्रिया का किरदार मोनालिसा के किरदार से भी ज्यादा भयानक होने वाला है, वह इस शो में एक दयान का किरदार निभाएंगी. प्रिया को रूबी की मां के रूप में पेश किया जाएगा. प्रिया की एंट्री ड्रामा को और उभार देगी और थ्रिलर को एक पायदान और ऊपर ले जाएगी.''

प्रिया को आखिरी बार टीवी सीरियल 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पीटल' में देखा गया था.

टेलीविजन धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नजर में मोनालिसा और श्रीजिता डे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. टीवी धारावाहिक नजर में डायन का किरदार निभा रहीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा लंबे समय से टीवी पर नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिलने का इंतजार कर रही थीं.