नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए मायूसी लेकर आया है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात दी. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स धोनी की धीमी पारी को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो कई शुरुआती बल्लेबाजों को.









































रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया. जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिये 116 रन जोड़कर मैच को आखिरी तक ले गए. भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमटा.