नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरु हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. ऐसे में टीम इंडिया के पास मौका है कि श्रीलंका को वनडे सीरीज में हराकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन के ताज पर अपना कब्जा जमाए.

आपको बता दें कि आसीसी रैंकिंग में फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर कायम है. रैंकिंग पूल में साउथ अफ्रीका और भारत दोनों के ही 120 रेटिंग अंक हैं, लेकिन दश्मलव अंकों के आधार पर साउथ अफ्रीकी टीम भारत से आगे है.

धर्मशाला वनडे में जीत के साथ ही भारत रेटिंग अंक के आधार पर साउथ अफ्रीका से आगे हो जाएगी और रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगी, लेकिन नंबर वन के ताज को बरकरार रखने के लिए भारत को बाकि के बचे दोनों मैचों को जीतना जरुरी होगा.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम श्रीलंका से एक भी मैच हार जाती है रैंकिंग में नंबर एक बनने का सपना टूट जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसम्बर को मोहाली और 17 दिसम्बर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.