IND vs LEB, SAFF Championship SF: भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में लेबनान को 4-2 से हराया. भारत-लेबनान मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ. दरअसल, दोनों टीमें तय समय तक कोई गोल नहीं कर सकी. जिसके बाद मैच एक्सट्रा टाइम में गया, लेकिन एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. फिर यह मैच पेनल्टी शूटआउट में गया.


सुनील छेत्री की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-1 से हराया


भारत ने पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-1 से हरा दिया. इस तरह भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत और लेबनान की टीमें बैंगलोर के श्रीकांतिरवा स्टेडियम में आमने-सामने थी. भारत के लिए पहला गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया. बहरहाल, अब सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के सामने कुवैत की चुनौती होगी. कुवैत ने पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.


भरात-कुवैत का मैच बराबरी पर खत्म हुआ था...


इससे पहले इस टूर्नामेंट में जब भारत और कुवैत की टीमें भिड़ी थी तो मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ. जबकि कुवैत के खिलाफ मैच से पहले भारत ने नेपाल को हराया था. उस मैच में सुनील छेत्री की टीम ने नेपाल को 2-0 से शिकस्त दी थी. नेपाल के खिलाफ कप्तान सुनील छेत्री और महेश सिंह ने गोल दागे थे. इस तरह भारतीय टीम नेपाल को 2-0 से हराने में कामयाब रही. सुनील छेत्री ने मैच के 61वें मिनट में गोल किया. जबकि महेश सिंह ने 70वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम इंडिया को 2-0 से आगे कर दिया. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की नजरें सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर है. इस मैच में टीम इंडिया के सामने कुवैत की चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें-


SAFF Cup: सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल में बनाया रिकॉर्ड, नेपाल के खिलाफ गोल कर हासिल की उपलब्धि