IND vs PAK: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में तोड़ा हार का सिलसिला, भारत को 10 विकेट से दी मात

IND vs PAK, T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Oct 2021 11:05 PM

बैकग्राउंड

T20 WC 2021 IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम...More

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

मोहम्मद शमी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत के और करीब पहुंचा दिया. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर रिजवान ने लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने 2 रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. भारत यह मैच 10 विकेट से हार गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने 18 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 और बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए.