IND vs ENG, Rohit Sharma vs James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन के लंच तक भारत ने 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब 273 रनों की बढ़त हो चुकी है. मैच के तीसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही और टीम के कप्तान रोहित शर्मा जेम्स एंडरसन की जादुई गेंद पर बोल्ड हो गए. एंडरसन की यह गेंद इतनी कमाल की थी कि रोहित हक्का-बक्का रह गए.
रोहित पर भारी पड़े जेम्स एंडरसनमैच के तीसरे दिन फैंस रोहित शर्मा और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टक्कर देने के लिए काफी उत्सुक थे. भारत की दूसरी पारी का सातवां ओवर इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने मानो जादू कर दिया हो. पिच पर टप्पा खाकर गेंद सीम मूवमेंट के साथ ऑफसाइड की ओर मूव की और रोहित शर्मा का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. रोहित शर्मा भी इस गेंद को देख चौंक गए. वह इस बॉल पर अपना बल्ला भी लगा नहीं पाए. जेम्स एंडरसन की इस जादुई गेंद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
41 की उम्र में एंडरसन दिखा रहे हैं युवाओं की तरह जोश41 की उम्र में जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं. वह अभी भी एक युवा खिलाड़ी की रह पूरे जोश में दिख रहे हैं. उनके लिए विशाखापट्टनम में खेला जा रहा यह मुकाबला अब तक काफी शानदार बीता है. उन्होने भारत की पहली पारी में तीन अहम विकेट अपने नाम किया था. वहीं भारत की दूसरी पारी में भी वह अभी तक दो विकेट रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का झटक चुके हैं. एंडरसन इस मुकाबले में और भी विकेट लेकर इसे काफी खास बनाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट में जड़ा पहला शतक