Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को आमंत्रित कर सकती है. इस आशय के संकेत पार्टी नेता ने दिया है. दरअसल, शनिवार को बलरामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें 'आमंत्रित नहीं किया जाता.' अब इस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने जवाब दिया है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर जयराम रमेशन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विस्तृत रूट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसके बाद इसे राज्य में INDIA गठबंधन के घटक दलों के साथ साझा किया जाएगा. उनका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेना INDIA गठबंधन को और मज़बूत करेगा. 16 फ़रवरी की दोपहर को यात्रा के यूपी में प्रवेश करने की उम्मीद है.
क्या दिया सपा प्रमुख ने जवाब?जयराम रमेश का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जबकि इसी महीने कांग्रेस की ये यात्रा यूपी में आने वाली है. वहीं एक दिन पहले ही अखिलेश यादव से मीडिया ने यात्रा में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा था. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा था, 'अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है, कई बार ऐसा हुआ है जब कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है.'
सपा प्रमुख ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे पर कहा था, 'सीट बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए, हो चुकी है और उनको जानकारी भी दी जा चुकी है. सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बंटवारा होगा. कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.'