बिस्बेनः ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिस्बेन में कल से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे और निर्णायक मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया ने जोर शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. वैसे तो टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं और आखिरी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश का चयन करना टीम प्रबंधन के लिए अभी भी सरदर्द बना हुआ है लेकिन मौजूदा खिलाड़ी जोरशोर से प्रेक्टिस में लगे हुए हैं.



बुमराह भी बने हुए हैं टीम के साथ


चौथे टेस्ट से बाहर होने की अटकलों के बीच तेज़ गेंदबाज़ बुमराह भी प्रैक्टिस सेशन में टीम के साथ नज़र आए. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की और वो बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए. चाइनामेन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. उन्हें अंगूठे की चोट के चलते हुए बाहर हो चुके ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में जगह मिल सकती है. मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन संडर ने भी नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. शार्दुल कल के मैच में बुमराह की जगह ले सकते हैं. भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने पूरे अभ्यास सत्र पर अपनी नज़र बनाए रखी और पूरी टीम को दिशा निर्देश देते हुए भी नज़र आए.


 बीसीसीआई ने किया ट्वीट  



बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "सिडनी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद, अब ये दोबारा एकजुट होने का समय है. हमने गाबा में होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है."


अंतिम एकादश का चयन बनी सबसे बड़ी चुनौती 


अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीम प्रबंधन के लिए अंतिम टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जडेजा और हनुमा विहारी पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके है. अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है.


यह भी पढ़ें


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पुकोवस्की के भी मैच खेलने पर संदेह, सिडनी टेस्ट में हो गए थे चोटिल


AUS vs IND: क्या होगी चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की Playing XI, जानिए किनको मौका मिलने की संभावना