नई दिल्ली: आज जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जायेगा. दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है.


आज होने वाले इस बेहद रोमांचक मैच से एबीपी न्यूज़ पर क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम गंभीर और संदीप पाटिल ने मैच को लेकर अपनी बात रखी. जहां गंभीर ने कहा कि इस मैच में भारत की जीत निश्चित है तो वहीं संदीप पाटिल ने कहा कि भारत अपना प्रदर्शन जारी रखेगा और जीतेगा.


गौतम गंभीर ने कहा, ''मुझे लगता है कि आज पहले से बेहतर मैच होने की उम्मीद है. पहले मैच में पाकिस्तान की टीम थोड़ी नरवस थी. उनकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए थे, भारत के खिलाफ एक्सपीरिएंस नहीं था. तीन चार खिलाड़ी ही थे जो भारत खिलाफ खेले थे.''


गंभीर ने कहा, ''मुझे लगता है कि जैसे पाकिस्तान की टीम ने लय पकड़ी है उससे लग रहा है कि अभी पहले से ज्यादा कॉन्फिटेंड है. फाइनल एक ऐसा मुकाबला होता है जिसमें पुरानी बीतें मायने नहीं रखतीं.''


संदीप पाटिल ने कहा, ''जिस तरह से भारत ने शुरुआत की थी उसी तरह से भारत अंत भी करे. आंकड़ों के हिसाब से हम कॉनेफिडेंट हैं. हमने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन भारत की ओर से देखा है चाहें वो फील्डिंग हो, बैटिंग हो, बॉलिंग हो आज भी भारत वैसा ही प्रदर्शन करेगा और जीतेगा.''