नई दिल्ली: आज भारत और पाकिस्तान के बीच वक्त को थाम देने वाला मुकाबला है. पूरे देश की बस एक ही चाहत है कि टीम एक बार फिर पाकिस्तान पर जीत का पताका फहराए. हमारी टीम मजबूत भी है लेकिन थोड़ा डर भी है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए.इसी डर को दूर करने के लिए तीन अहम बातें विराट कोहली को जरूर जान लेनी चाहिए जो विराट कोहली की चिंता बढ़ा सकती हैं. मुकाबले से पहले इन पर ध्यान देने बेहद जरूरी है.



पहली चिंता: आर अश्विन की चोट


भारत-पाकिस्तान के फाइनल टक्कर से पहले अश्विन की चोट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. उनके दाएं घुटने में चोट है और अश्विन को भागने में दिक्कत हो रही है. अभी तक ये साफ नहीं है कि अश्विन की चोट कितनी गंभीर है. अश्विन के खेलने पर तस्वीर आज ही साफ होगी. अगर आज वो नहीं खेलते हैं तो ये बड़े मैच में भारत के लिए झटका होगा.



दूसरी चिंता: पाकिस्तान की तिकड़ी देगी चुनौती


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान, हसन अली और मोहम्मद आमिर भारत के चैम्पियन बनने का रास्ता रोकेंगे. हसन अली ने 4 मैच में 10 विकेट लिए हैं तो वहीं जुनैद खान ने 3 मैच में 7 विकेट निकाले हैं. आमिर को विकेट कम मिले हैं, लेकिन वो सबसे खतरनाक हैं.



तीसरी चिंता: फॉर्म में हैं पाकिस्तान के ओपनर


विराट को पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां और अजहर अली से सावधान रहना होगा. इन दोनों ने पाकिस्तान के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अजहर अली ने 4 मैच में 169 वहीं फखर जमां ने 3 मैच में 138 रन बनाए हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का अनुभव टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है.