नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के ड्रीम फाइनल से पहले टीम इंडिया की नींद हराम हो गई. दरअसल टीम इंडिया लंदन के जिस पांच सितारा होटल ग्रैंज सिटी में रुकी है वहां कई बार बिजली गुल हुई. एसी बंद होने की वजह से खिलाड़ी वक्त पर नहीं सो पाए.

बिजली जाने के बाद कई खिलाड़ी टैरिस में टहलते नजर आए. जबकि मैच से पहले खिलाड़ी अक्सर जल्दी सो जाते हैं. खुद कप्तान कोहली ने अपने खिलाड़ियों को वक्त पर सोने की हिदायत दी थी.


बिजली जाने ने तंग इसलिए भी किया क्योंकि कल लंदन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक गया और मौसम में नमी भी काफी थी जो लंदन के लिए असामान्य है. गर्मी की वजह से खिलाड़ी लाइट जाने के बाद अपने कमरों में तय वक्त पर सो नहीं पाए.


भारत के लिए चिंता की चीज ये है कि नींद हराम होने का असर उनके खेल पर पड़ सकता है. बस राहत की बात ये है कि परेशान होने वाले सिर्फ हम नहीं थे पाकिस्तान की टीम भी थी.