Satwiksairaj & Chirag Shetty: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन किंदाबी श्रीकांत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन के मेंस सिंगल क्वॉटर फाइनल में चीन के ली शी फेंग ने भारतीय खिलाड़ी किंदाबी श्रीकांत को हराया. हालांकि, इस मैच में भारतीय दिग्गज ने चाइनीज खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला एक घंटे और नौ मिनट तक चला. इस मैच में चीन के ली शी फेंग ने किंदाबी श्रीकांत को 14-21 21-14 12-21 से शिकस्त दी.


सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची...


वहीं, सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. एशियाई चैम्पियन सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने वर्ल्ड नंबर-1 को हराया है. बहरहाल, अब सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी के सामने कोरियाई मिन ह्यूक कांग और सेउंग जे सियो या फिर इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन की चुनौती होगी. दरअसल, कोरियाई मिन ह्यूक कांग और सेउंग जे सियो और इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली जोड़ी से सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला होगा.


चीन के ली शी फेंग के खिलाफ हारे किंदाबी श्रीकांत


भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जकार्ता के राउंड ऑफ 16 में अपने फ्रेंच प्रतिद्वंदी क्रिसटो और टोमा जूनियर पोपोव को हराया. इस दौरान क्रिस्टो के घुटने में चोट के चलते उनको रिटायर होना पड़ा था. उस वक्त भारतीय जोड़ी 21-12, 11-7 से मैच में आगे थी. गौरतलब है कि इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन के मेंस सिंगल क्वॉटर फाइनल में चीन के ली शी फेंग के खिलाफ हारकर किंदाबी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-


Watch: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, तो बेन स्टोक्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल