India vs Korea Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने आज बुधवार, 10 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला जीत लिया है. भारत की महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हरा दिया. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच संगीता कुमारी को चुना गया, जिन्होंने भारत के लिए एक स्कोर हासिल किया. संगीता के अलावा वैष्णवी फाल्के, लालरेम्सियामी और रुतुजा पिसल ने भी 1-1 गोल किया. भारतीय टीम इस एशिया कप में बिना कोई मैच हारे आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया का सुपर-4 में अगला मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर को चीन के खिलाफ होगा.

Continues below advertisement

Continues below advertisement

एशिया कप में टीम इंडिया टॉप पर

भारतीय टीम महिला हॉकी एशिया कप 2025 के लीग मैचों में पूल B में टॉप पर रही थी. भारत ने पहले मैच में थाइलैंड के खिलाफ 11-0 से शानदार जीत हासिल की. इसके बाद जापान के साथ मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इसके बाद सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत ने 12-0 से जीत हासिल की. लीग मैचों के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में भी कोरिया के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की है. एशिया कप के इस टूर्नामेंट में भारत को अब तक कोई भी टीम हरा नहीं पाई है.

सुपर-4 में महामुकाबला

महिला हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन चीन में हुआ है. इस टूर्नामेंट में सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमें भारत, चीन, जापान और कोरिया हैं. इसमें सभी टीमें आपस में भिड़ेंगी. भारत ने पहले मैच में कोरिया को हरा दिया है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को चीन और जापान को भी मात देनी होगी.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने परमाणु हमला करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी मंत्री से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा