Hockey World Cup 2023 Pakistan: हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत के ओडिशा में किया जा रहा है. इसका शुक्रवार से आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा. लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान हॉकी टीम नहीं खेल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से तकरार चल रही है. लेकिन पाकिस्तान के भारत में न खेलने के पीछे एक दूसरा कारण है. दरअसल पाकिस्तानी टीम हॉकी विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. 


दरअसल पाकिस्तान हॉकी टीम विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. इसी वजह से वह भारत हॉकी विश्व कप के लिए नहीं आ सकी. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के नियमों के मुताबिक एशिया की टॉप 4 टीमें विश्वकप खेल सकती हैं. लेकिन पाकिस्तान टॉप चार में शामिल नहीं रही. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद उसे दूसरे मुकाबले में जापान ने 2-3 से हरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही और सेमीफाइन तक भी नहीं पहुंच सकी. वहीं भारत, जापान, कोरिया और मलेशिया ने क्वालीफाई कर लिया था.


पाकिस्तान हॉकी के मामले में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल रहा है. वह हॉकी विश्वकप का खिताब चार बार जीतने वाले दुनिया की इकलौती टीम है. उसने 1971, 1978, 1982 और 1994 में खिताब जीते. लेकिन इसके बाद एक भी खिताब नहीं मिला. पाकिस्तानी टीम 1994 के बाद सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी. एक समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल पाकिस्तान की हॉकी टीम अब विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं है. 


यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को विश्वकप के दूसरे मुकाबले में बुरी तरह रौंदा, 8-0 से दर्ज की शानदार जीत