Hockey WC Crossover Matches: ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप में पूल स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. चार पूल में टॉप पर रहने वाली चार टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गई है. अब क्वार्टरफाइनल के बाकी चार स्पाट के लिए आठ टीमों के बीच क्रॉसओवर मुकाबले खेले जाएंगे. ये क्रॉसओवर मुकाबले आज से ही शुरू हो रहे हैं.


इस वर्ल्ड कप में चार पूल में 16 टीमें थी. हर पूल की विजेता टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रॉसओवर मुकाबलों के तहत क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकेंगी. ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टीमें अपने-अपने पूल में पहले पायदान पर रहीं. ऐसे में यह चारों टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब क्रॉसओवर मुकाबलों में किसकी किससे भिड़ंत होनी है, यहां देखें...



  • पहला क्रॉसओवर मैच: मलेशिया बनाम स्पेन (22 जनवरी, शाम 4.30 बजे, कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर)

  • दूसरा क्रॉसओवर मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (22 जनवरी, शाम 7 बजे, कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर)

  • तीसरा क्रॉसओवर मैच: जर्मनी बनाम फ्रांस (23 जनवरी, शाम 4.30 बजे, कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर)

  • चौथा क्रॉसओवर मैच: अर्जेंटीना बनाम दक्षिण कोरिया (23 जनवरी, शाम 7 बजे, कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर)


क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में पहले क्रॉसओवर मुकाबले की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दूसरे क्रॉसओवर मुकाबले की विजेता टीम का सामना बेल्जियम से होगा. इसी तरह तीसरे क्रॉसओवर मैच को जीतने वाली टीम की टक्कर नीदरलैंड्स से और चौथे क्रॉसओवर मैच की विजय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. इन क्रॉसओवर मुकाबलों में हारने वाली टीमें 9वें से 12वें स्थान के लिए मुकाबले खेलेंगी.


कहां देखें क्रॉसओवर मुकाबले?
सभी क्रॉसओवर मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


Kohli on Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के धमाकेदार प्रदर्शन पर विराट की इंस्टा स्टोरी, आलोचकों को ऐसे लगाई लताड़