नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड कप हॉकी विजेता और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन अशोक दीवान अमेरिका में फंसे हैं जिसे देखते हुए उन्होंने भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से मदद मांगी है. अशोक ने कहा है कि कोरोना के चलते वो अमेरिका से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और कैलेफोर्नियां में फंसे हुए हैं. अशोक को हेल्थ की दिक्कत है और वो 20 अप्रैल को ही भारत के लिए रवाना होने के लिए तैयार थे लेकिन अब ग्लोबल लॉकडाउन के दौरान वो इस मुश्किल वक्त में फंसे हुए हैं.


अशोक ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से भी गुहार लगाई है तो वहीं ये भी कहा कि सैन फ्रॉन्सिस्को में भारतीय एम्बेसी चाहे तो उनकी मदद कर सकती है. जिसमें मेडिकल मदद या फिर कुछ जरूरी पैसे शामिल है. उन्होंने ये भी कहा कि एम्बेसी चाहे तो उन्हें अमेरिका से भारत भी भेज सकती है.


कोरोना के प्रकोप ने अमेरिका को बुरी तरह से हिला रखा है ऐसे में कैलेफ्रोर्निया इसमें सबसे प्रभावित शहरों में से एक है. अशोक को ब्लड प्रेशर की दिक्कत है. दीवान ने आईओए के अध्यक्ष एनके बत्रा को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. अशोक को उम्मीद है कि भारत सरकार उनकी मदद जल्द से जल्द करेगी.


अशोक ने इस पत्र में लिखा कि उनकी मदद जल्द से जल्द की जाए क्योंकि यहां तो न तो मेडिकल इंश्योरेंस है और इलाज का खर्जा भी बहुत मंहगा है. ऐसे में उनकी बात भारत सरकार और आईओए तक पहुंची जाए जिससे उनकी हर मुमकिन मदद हो सके.