हिमा दास ने 400 मीटर की दौड़ में तोड़ा मिल्खा सिंह और पीटी उषा का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jul 2018 10:40 AM (IST)
1
हिमा के अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में सीमा पूनिया ने 2002 में डिस्कस थ्रो में कांस्य और नवदीप कौर ढिल्लन ने 2014 में डिस्कस थ्रो में ही कांस्य जीता था.
2
हिमा दास ने लेजेंड मिल्खा सिंह और पीटी उषा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1960 के रोम ओलंपिक में मिल्खा जहां चौथे स्थान पर रहे थे तो वहीं पीटी उषा 1984 के ओलंपिक में चौथे पायदान पर रहीं थीं.
3
हिमा दास विश्व स्तर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
4
हिमा दास से पहले इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया था.
5
18 साल की हिमा दास ने ये कारनामा मात्र 51.46 सेकेंड्स में कर दिखाया.
6
हिमा दास ने IAAF वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स में इतिहसा रच दिया. हिमा ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.