इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
कुलदीप यादव की रिकॉर्ड गेंदबाजी और रोहित शर्मा की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 269 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 40.1 ओवर में ही पूरा कर लिया.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भातीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रही, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार खेल का प्रदर्शन किया.
बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने नाबाद 137 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के खेमें में खलबली मचा दी.
कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए.
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही कुलदीप वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक मैच में 6 विकेट लिए हों.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लंदन में खेला जाएगा.