Iga Swiatek vs Coco Gauff: वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक (Iga Swiatek) ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन (French Open) का खिताब अपने नाम किया है. महिला एकल के फाइनल मुकबाले में उन्होंने अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ (Coco Gauff) को 6-1, 6-3 से हराया. उन्होंने इस निर्णायक मैच को 1 घंटे 8 मिनट में अपने नाम कर लिया. स्वितेक ने 2020 में भी खिताब अपने नाम किया था.


दारिया कासात्किना को हराया था
सेमीफाइनल में स्वितेक (Iga Swiatek) ने रूस की दारिया कासात्किना को 6-2, 6-1 से मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबला जीतकर उन्होंने विश्वरिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने अपने करियर में लगातार 35वीं जीत (महिलाओं में) हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल 2000 में लगातार 35 मैच जीती थीं.






ऐसा करने वाली 11वीं खिलाड़ी बनीं
पोलैंड के लिए फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्वितेक (Iga Swiatek) इकलौती खिलाड़ी हैं. अभी तक पोलैंड से किभी भी पुरुष या महिला ने एकल वर्ग का खिताब अपने नाम नहीं किया था. वहीं दो फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्वितेक 11वीं महिला खिलाड़ी बनी हैं. सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने वाली महिला खिलाड़ी अमेरिका की क्रिस एवर्ट हैं. उन्होंने 1974, 1975, 1979, 1980, 1983, 1985 और 1986 में खिताब अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: गौतम गंभीर सांसद होकर भी क्यों हैं IPL टीम के मेंटॉर, आलोचकों को दिया ये जवाब


Arjun Tendulkar को मिली कपिल देव से सलाह, 'अगर तुम अपने पिता की तरह 50% भी बन गए तो..'