Rohan Bopanna Middelkoop French Open 2022: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और डच खिलाड़ी एम मिडेलकूप ने 7 साल में पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने फ्रेंच ओपन पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हराया. बोपन्ना का इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन अपने साथी खिलाड़ी मिडेलकूप के साथ मिलकर जीत हासिल की. 


बोपन्ना और मिडेलकूप ने ब्रिटेन के ग्लासपूल और फिनलैंड के हेलियोवारा पर 4-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की. इससे पहले बोपन्ना 2015 विम्बलडन में रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ ने हराया था.


42 वर्ष के बोपन्ना और 38 वर्ष के मिडेलकूप अब 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर से खेलेंगे. बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करके दोनों सेट जीते. उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था.


गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में जीन-जूलियन रोजर और मार्सेलो अरेवलो से होगा. यह मैच 2 जून को खेला जाएगा. रोहन की बात करें तो वे अभी तक पुरुष डबल्स में कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं. उन्होंने साल 2010 में यूएस ओपन में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस साल ऐसा रहा प्रदर्शन


IND vs SA T20: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, BCCI ने खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत