पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) काफी समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव रहते हैं. जिस वजह से उनकी लाइफ को लेकर भी काफी कम जानकारी मिलती है. हालांकि उन्होंने WWE वापसी को लेकर एक ट्वीट किया है.  


पिछले साल जुलाई में WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर दिया था. वो पिछले 11 सालों से WWE के थे और वो मॉडर्न एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. उनके रिलीज होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ था 


ब्रे वायट ने साधा निशाना


ब्रे वायट के इन रिंग रिटर्न को लेकर लगातार खबरें आती रहती है. जिस पर अब ब्रे ने अपना गुस्सा जताया है. ब्रे ने अपना गुस्सा जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं ये सब देख -देख कर अब थक गया हूं. मैं उन लोगों को देख-देखकर अब थक गया हूं, जो मुझे लेकर लगातार अंदाज़ा लगा रहे हैं. मैं अपने बारे में उठ रहे सवालों को देख कर अब थक गया हूं. मैं जब भी वापसी करूंगा, लोगों को याद दिलाऊंगा. मैं उन्हें बार-बार अपना नाम दिलाऊंगा. मेरा यकीन कीजिये. 


 






जल्द कर सकते हैं WWE में वापसी 


हाल में ही खबर में आई थी कि ब्रे वायट जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते है. उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में साफ़ किया था कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे. उनका इन रिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में उनके इस ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं.   


ये भी पढ़ें-


'Rishabh Pant की कप्तानी देखकर मुझे कई बार अपना सिर खुजलाना पड़ा', जानें किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान


IPL 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'