Naomi Osaka Pregnant: विश्व की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने 11 जनवरी को खुद अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. हाल ही में 8 जनवरी को उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था. चार बार की महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता नाओम ओसाका ने साल 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि वह साल 2024 में टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी. बीते एक साल में अगर देखा जाए तो ओसाका टेनिस कोर्ट पर कम ही नजर आईं.


सोशल मीडिया पर दी जानकारी


नाओमी ओसाका ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, टेनिस कोर्ट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती. लेकिन 2023 के लिए अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक अपडेट है. उन्होंने कहा कि मेरे पास भविष्य में देखने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन एक चीज जो मैं आगे देख रही हूं वह यह है कि मेरा बच्चा मेरा मैच देखे और किसी को बताए कि वह मेरी मां है. ओसाका के मुताबिक, साल 2023 मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहेगा. लेकिन मैं साल 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी करूंगी. 



चोट से जूझती रहीं ओसाका


मई 2021 से नाओमी ओसाका ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन से हट गई थीं.. साल 2018 में पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद वह उसी साल सितंबर में उन्होंने कहा कि वह टेनिस से ब्रेक लेंगी. चोट की वजह से ओसाका बीते साल विंबलडन से भी हट गई थीं. साल 2022 में आखिरी बार उन्होंने सितंबर में टोक्यो में खेले गए पैन पैसिफिक ओपन में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने दूसरे दौर के मैच से पहले पेट में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद ओसाका टूर्नामेंट से हट गई थीं. बीते साल ओसाका टॉप 10 से बाहर रहीं. मौजूदा समय में उनकी 47वीं रैंक है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL 2nd ODI Live Streaming: कोलकाता में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण


IND vs NZ: इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए सीटों की बुकिंग आज से, जानें- कितने में मिलेगा सबसे सस्ता टिकट?