नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने पाकिस्तान टीम को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 की वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने साजिश के तहत और जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था. क्रिकेट पाकिस्तान के एक रिपोर्ट के अनुसार राणा ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को ये बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा खिलाड़ियों ने इसलिए किया था क्योंकि वो टीम के कप्तान यूनिस खान से खुश नहीं थे.


हम 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में दो वनडे इंटरनेशनल मैच हार गए, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.'' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे, क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.


राणा ने आगे कहा कि, कप्तानी मिलने के बाद यूनिस खान बदल गए थे और टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी थे, जो अपने लक्ष्य पूरा करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''यह यूनिस खान के खिलाफ विद्रोह नहीं था. वह एक अच्छे क्रिकेटर थे. मैंने उनके साथ खेला था, लेकिन उनके कप्तान बनने के बाद उनमें बदलाव आए. इसके अलावा और कोई बात नहीं थी.''


"हम सभी को एक कमरे में बुलाया गया था और साथ मिलकर आने के लिए एक शपथ दिलाई गई. उस दिन जो लोग भी उस कमरे में मौजूद थे वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े नाम हैं. अगर मैंने उनका नाम ले लिया तो वो सभी नाराज हो जाएंगे."


3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हार मिली थी. पहला मैच 138 रनों से जीतने के बाद टीम ने दूसरा मैच 64 और तीसरा 7 रनों से गंवा दिया.