नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग कई सालों से आईपीएल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान में भी पीएसएल को बढ़ते देखा है. एक फैन ने सवाल करते हुए जब उनसे पूछा कि आप पीएसएल और आईपीएल दोनों को 10 में से कितने अंक देंगे तो उन्होंने कहा कि मैं दोनों लीग को 10 में से अंक दूंगा. ट्विटर पर सवाल- जवाब सेशन में उनसे ये सवाल पूछा गया था. इस दौरान उन्होंने पीएसएल को लेकर कहा कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में वापस आया है जहां फैंस कि दिलचस्पी अब क्रिकेट में और बढ़ गई है तो वहीं आईपीएल भी पूरी दुनिया में बेहद मशहूर है.
बता दें कि आईपीएल और पीएसएल दोनों पर कोरोना का प्रकोप है जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कोरोना और चीनी लोगों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने को लेकर चीनी लोगों को ही इसका जिम्मेदार बताया है.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मेरे गुस्से की सबसे बड़ी वजह कोरोना की वजह से पीएसएल का रद्द होना है. इतने सालों के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है. पीएसएल देश में पहली बार इतने रिस्क के साथ हो रहा था. लेकिन अब कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटना पड़ रहा है.
कोरोना की वजह से भारत में अब तक कुल 85 से भी ज्यादा मामले में सामने आ चुके है जहां 2 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं.