Lionel Messi Wife Antonela Roccuzzo: अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. खिताबी मुकाबले में रोमांच चरम पर था. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ. जहां लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना पर भारी पड़ी. पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से शिकस्त दी. अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल जीता है. जबकि कप्तान मेसी अपने नेतृत्व में पहली बार टीम को फाइनल जिताने में सफल रहे. इस जीत के बाद मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो चर्चा में हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं. 


क्या करतीं हैं एंटोनेला रोकुजो


मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो पेशे से मॉडल हैं. जब वह पांच साल की थीं तब से मेसी को जानती हैं. साल 2000 में दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ीं. शादी से पहले दोनों ने बार्सिलोना में काफी वक्त बिताया. इस दौरान प्यार परवान चढ़ा. एंटोनेला से शादी करने से पहले ही मेसी 2 बच्चों के पिता बन गए थे. मेसी की शादी 30 जून 2017 को हुई. उनके बड़े बेटे थियागो का जन्म 2 नवंबर 2012 को हुआ. जबकि दूसरे बेटे मेटियो का जन्म 11 सिंतबर 2015 को हुआ. जबकि तीसरे बेटे सिरो का जन्म साल 2018 में हुआ. 



सोशल मीडिया पर एक्टिव


एंटोनेला रोकुजो का इंस्टाग्राम सिजलिंग फोटोज से भरा पड़ा है. वह अक्सर बिकिनी में नजर आती हैं. 34 वर्षीया एंटोनेला पति मेसी के साथ भी बिकिनी फोटो शूट कराया है. उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती हैं जो उनके फैंस को लुभाती हैं. एंटोनेला रोकुजो के इंस्टाग्राम पर 25.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया पर कितनी फेमस हैं. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: अर्जेंटीना ने 7 मैचों में 104 बार विपक्षी गोलपोस्ट पर बोला हमला, नंबर्स में जानें वर्ल्ड चैंपियन का परफॉर्मेंस


FIFA WC 2022: क्या 2026 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे मेसी? अर्जेंटीना के कोच ने दिया यह जवाब